
बीकानेर: आमने-सामने से आ रहे कार और ट्रक में भिड़ंत
सड़क हादसे में दो लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर हेमासर के पास आमने-सामने से आ रही कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को पीबीएम रैफर किया गया हे। जानकारी के अनुसार कार में सवार दो लोग बीकानेर के रहने वाले है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाडिय़ों को साइड में करवाया गया है।