
बीकानेर: शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का समय बदला, आदेश जारी
बीकानेर। जिले में शीतलहर के मद्देनज़र जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय बदल दिया है। अब यह कक्षाएं प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। यह समय आगामी आदेश तक लागू रहेगा।
अन्य कक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित समयानुसार होगा। शिक्षकों और अन्य विद्यालय कार्मिकों का समय यथावत रहेगा। कलेक्टर ने निजी विद्यालय संचालकों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Recent Posts
- भाजपा के पूर्व विधायक को मिली तीन साल की सजा,जाने क्या है मामला,देखे वीडियो
- कल सुबह शहर में अलग-अलग समय पर इतने घंटे तक गुल रहेगी बिजली
