
Bikaner Police Action:टैक्सी में बिठाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार,कबूली आधा दर्जन वारदातें
राजस्थानी चिराग। टैक्सी में सवारियों के साथ लूट की वारदात करने वाले गिरोह का बीछवाल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 24 घंटे में ही लूट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आधा दर्जन वारदातें कबूली है। इस सम्बंध में अनमोल कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह श्रीगंगानगर चौराहे से सिने मैजिक के पास जाने के लिए एक टैक्सी में बैठा था। टैक्सी थोड़ी दूर चली थी कि एक अन्य व्यक्ति और आकर आगे की सीट पर बैठ गया। जिसके बाद दोनो लोग उसके शहर से दूर सूनसान जगह पर ले गए। जहां पर उसके साथ मारपीट की और जेब से एक हजार रूपए लूट ले गए।
पुलिस ने मामला जर्द कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मामले के राज से 24 घंटे में ही राज से पर्दा उठाते हुए दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मोनू पंवार और संजय नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से लूट की राशि भी बरामद कर ली है। पुलिस ने टैक्सी को जब्त किया है।
इस तरीके से देते थे वारदात को अंजाम
पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बस स्टैंड से उतरने वाली अकेली सवारी को टारगेट करते थे। जिसे बिठाकर सूनसान जगह पर ले जाकर उसके पास से नकदी छीन लेते थे। आरोपियों ने करीब आधा दर्जन वारदातों को स्वीकार किया है। जिनमें पुगल फंाटा से फर्श छीनना,इंजीनियरिंग कॉलेज एमपी नगर से विद्यार्थी से पैसे छीनने,कृष्णा पेट्रोल पंप से मोबाइल छीनना,रेलवे स्टेशन बीकानेर से बुजुर्ग से 2200 रूपए छीनने,एमपी नगर के सेक्टर 11 से महिला से मोबाइल छीनना और कोटगेट से सवार बिठाकर लालगढ़ की तरफ लाकर छीना झपटी करना स्वीकार किया है।



