बाइक सवार युवक बोलेरों से टकराये, दोनों बुरी तरह से घायल
बीकानेर। माह का अंतिम रविवार होने के कारण श्री डूंगरगढ़ कस्बे में अनेक दुकानें बंद है वहीं विवाह समारोह का अवसर होने के कारण अनेक दुकानें खुली भी है। ऐसे में गौरव पथ पर भी भीड़भाड़ कम है। दो बाइक एक बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना में दो बाइक सवार नौजवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें आड़सर बास निवासी 18 वर्षीय नवीन पुत्र कमल शर्मा तथा दूसरी बाइक पर सवार बाना निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा भी घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे है।
बीकानेर: इस रेलवे फाटक के ऊपर से बनेगा ओवरब्रिज, यातायात डायवर्जन
बीकानेर: इस रेलवे फाटक के ऊपर से बनेगा ओवरब्रिज, यातायात डायवर्जन बीकानेर। नोखा के नवली गेट रेलवे फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज कार्य के अब शुरू किया जा रहा है।…