
पड़ोसन से तंग आकर नहर में कूदकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
राजस्थानी चिराग। श्रीगंगानगर सेतिया कॉलोनी में पड़ोसन के तानों से आहत एक शख्स ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। इस शस का शव चूनावढ़ क्षेत्र नहर से मिला है। इधर, कोतवाली थाने में मृतक के भाई ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पड़ोसन और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सेतिया कॉलोनी गली नंबर 11 बेगाराम मार्ग निवासी गौरव शर्मा पुत्र शिवकुमार ने परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसकी पड़ोसन नेहा शर्मा और नेहा के पति अनिल रहते हैं। नेहा उसकी पत्नी एकता को उसकी मां और भाई गोविन्द के खिलाफ भड़काने लगी। ऐसे में सितबर 2022 को उसकी पत्नी एकता उसका परिवार छोड़कर चली गई।
इसके बाद भी नेहा के प्रताड़ित करने का सिलसिला कम नहीं हुआ। उसके भाई गोविन्द को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। इस संबंध में 11 मार्च को जब झगड़ा हुआ तो सेतिया पुलिस चौकी में नेहा को पाबंद करने के लिए आग्रह किया गया। पुलिस ने जब एक्शन नहीं लिया तो अगले दिन फिर नेहा ने उसके घर आकर फिर उलाहना दिया। इससे तंग आकर उसका 31 वर्षीय भाई गोविन्द घर से बिना बताए गायब हो गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।


