
बीकानेर: तेज रफ़्तार कैंपर गाड़ी ने चार युवकों को मारी टक्कर,दो की मौत
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। कैंपर द्वारा चार युवकों को टक्कर मारने और दो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के महादेव होटल के पास की है। इस सम्बंध मेंं श्रीबालाजी करनेतपुरा के रहने वाले जवाहलाल नायक ने आरजे-21-जीसी-6889 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वाहन चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी कैंपर चलाते हुए दिनेश,महावीर,पीराराम,हरीश को टक्कर मार दी। इस हादसे में दिनेश व महावीर की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


