
आईपीएल के शेड्यूल में फेरबदल… इस मैच की बदली तारीख
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। दरअसल, 6 अप्रैल (रविवार) को टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था। लेकिन अब इस मुकाबले की तारीख बदल गई है। अब यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही 8 अप्रैल (मंगलवार) को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता पुलिस ने त्योहारों के कारण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से इस मैच का शेड्यूल बदलने का अनुरोध किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल में बदलाव किया है।


