
इकलौते बेटे की मौत से अवसाद में आई मां, अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
अजमेर। मेडिकल आईसीयू में भर्ती इकलौते बेटे को चिकित्सकों की ओर से सीपीआर देता देखकर अवसाद में आई मां ने रविवार दोपहर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छत से कूदी मां जहां अस्पताल में जिन्दगी की जंग लड़ रही है। वहीं बेटा दुनिया को अलविदा कह गया। देर शाम जख्मी मां का ऑपरेशन किया गया। मांगलियावास थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।


