
2 महीने पहले हुई दोस्ती, मिलने आया ब्वॉयफ्रेंड, पिता के सामने प्रेमिका के पेट में मारे चाकू
राजस्थान के जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनी में बिहार से आए एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर बहसबाजी के बाद सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक ने युवती पर चाकू से तीन-चार वार किए।
इस दौरान बीच-बचाव में युवती का पिता भी घायल हो गया। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया है



