
छुट्टियों में घर आए पटवारी की दर्दनाक मौत, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे, सेवानिवृत्त जवान का बुरी तरह फंस गया था शव
राजस्थानी चिराग। सीकर के सबलपुरा गांव के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास शनिवार देर रात हुए एक विभत्स सड़क हादसे में चित्तौड़गढ़ में तैनात एक पटवारी की मृत्यु हो गई। स्कूल के पास एक स्पीड ब्रेकर बना हुआ है, ब्रेकर पर अचानक ट्रोला चालक ने ब्रेक लगा दिए और पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी।
लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए, एयरबैग भी खुल गए लेकिन चालक सीट व स्टेयरिंग के बीच में बुरी तरह से फंस गया था। लोगों ने गेट तोड़कर कार की स्टेयरिंग व सीट को रॉड से आगे-पीछे कर घायल को बाहर निकाला। कार चालक पटवारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
सदर थाना के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि कार से लक्ष्मणगढ़ से सीकर आ रहे पटवारी की कार ट्रोले में जा घुसी। नामी कंपनी की लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रोले में पत्थर भरे हुए थे। ट्रोले के पीछे जिस जगह कार घुसी वहां ट्रोले की भारी भरकम एंगल भी मुड़ गई। ट्रोला चालक मौका पाकर भाग छूटा। हादसे में कार सवार पटवारी प्रदीप कुमार 50 वर्ष निवासी टांई, बिसाऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीकर के श्री कल्याण हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया गया।
वे लक्ष्मणगढ़ से किसी समारोह में शरीक होकर सीकर स्थित अपने आवास पर आ रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार सेना के सेवानिवृत्त जवान थे और वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में पटवारी के पद पर लगे हुए थे। प्रदीप कुमार सीकर में आरटीओ ऑफिस के पास किराए के मकान में रहते थे और छुट्टियों पर घर आए हुए थे। परिवार ने सदर थाना में रिपोर्ट दी है।
जगह-जगह स्पीड ब्रेकर से वाहन चालक परेशान
एनएचएआई, स्टेट हाइवे व शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं। शहर में भी रीको इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर रोड, राणी सती रोड सहित अन्य जगह पर भी ऐसे ही मौत के स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं। इन स्पीड ब्रेकरों पर लगी सफेद पट्टी भी धुंधली हो गई है। ऐसे में बाइक सवार और कार सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। शहर की सड़कों पर भी जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं जिन पर सफेद पट्टी भी नहीं लगी हुई है। पूर्व में भी राजस्थान पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।