
सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला नवजात
राजस्थानी चिराग। चूरू जिले के सुजानगढ़ में गोपालपुरा रोड स्थित मेगा हाईवे पर एक नवजात बच्चा कंबल में लिपटा हुआ मिला। सुबह साढ़े 6 बजे हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश से सूचना मिलते ही सामाजिक संस्था ‘हारे का सहारा’ के कार्यकर्ता श्याम स्वर्णकार तुरंत मौके पर पहुंचे। श्याम स्वर्णकार के अनुसार सुबह साढ़े 6 बजे सुजानगढ़ अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ओमप्रकाश वहां से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गोपालपुरा रोड के पास मेगा हाईवे पर बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इस पर वे सड़क किनारे पहुंचे तो एक कंबल में नवजात बच्चा रखा हुआ था।
इस पर उन्होंने तुरंत मुझे सूचना दी। इस पर बाइक से मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे को सुजानगढ़ के फतेहपुरिया जनाना अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मेडिकल स्टाफ की टीम ने उसे एनबीएसयू में भर्ती कर स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों के अनुसार ढाई किलो वजन का यह मेल शिशु पूरी तरह स्वस्थ है और इसका जन्म सोमवार की आधी रात को हुआ है। किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक में ही सुरक्षित प्रसव हुआ है। इस समय जनाना अस्पताल का स्टाफ बच्चे की पूरी देखभाल कर रहा है और उसे नियमित रूप से दूध पिला रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसर नवजात को सड़क पर छोडऩे को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


