
बीकानेर: पुलिस ने 10-10 हजार के इनामी तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। पुलिस ने 10-10 हजार के तीन ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में आईजी कार्यालय टीम द्वारा की गई। जिसमें प्रकरण में वांछित 10-10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी कालासर निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह, प्रभुसिंह पुत्र सोहनसिंह व गोविंद सिंह पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की गिरफ्तारी पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपए का ईनामी घोषित कर रखा था। आज तीनों बदमाशों को आईजी कार्यालय की टीम ने गिरफ्तार किया है।