टीचर की फोटो को अश्लील कंटेंट के साथ किया पोस्ट, पीड़िता ने की शिकायत
अजमेर जिले के एक थाना क्षेत्र में एक टीचर की सोशल मीडिया से फोटो चुराकर अश्लील कंटेंट के साथ पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित टीचर ने नसीराबाद सिटी थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार- पीड़ित युवती ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी से फोटो चुराकर अलग-अलग सोशल मीडिया एप पर फेक आईडी बनाकर पोस्ट की गई है। फोटो पर अश्लील कंटेंट डाले गए हैं। उसके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो को भी डिलीट किया जाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।