
शहर के हाइवे पर स्पा की आड़ में चल रहा था… 4 युवतियां व 2 ग्राहक गिरफ्तार
ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सोजत हाइवे पर बुधवार को पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। सीओ सिटी उषा यादव के नेतृत्व में की इस कार्रवाई में दिल्ली और पंजाब की चार युवतियां, दो ग्राहक और एक एजेंट को पकड़ा है। जबकि एक एजेंट को हिरासत में लिया है।
सीओ यादव ने बताया कि पाली में ओवरब्रिज के निकट स्थित ‘फर्म-25 स्पा’ में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। सूचना पर बुधवार को एक बोगस ग्राहक भेजा। पुष्टि पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तो मौके से 4 युवतियां दो ग्राहक और एक एजेंट पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवतियां पंजाब व दिल्ली से बुलाई जाती थीं और स्पा की आड़ में उनसे गलत काम करवाए जाते थे।