मौसम विभाग का नया Prediction, 29 जनवरी को राजस्थान के इन 2 संभाग में होगी बारिश
राजस्थान में मौसम का बदलाव जारी है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ तेज हवाओं का का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान में अभी 3 दिन तेज सर्दी बनी रहेगी। मौसम विभाग का नया Prediction आया है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर मौसम बदलेगा। जयपुर एवं भरतपुर संभाग में 29 जनवरी को कहीं-कहीं मेघगर्जन के संग हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में 27 जनवरी और 28 जनवरी को सर्दी तेज रहने की संभावना जताई है। अगले दिन प्रदेश में पश्चिमी से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। जिससे प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वैसे उम्मीद जताई जा रही है सर्दी का यह दौर अभी फरवरी माह के मध्य तक जारी रहेगा।