
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश
जयपुर। राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव आया है। दिन और रात का तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। दिन में पसीने छूट रहे हैं तो रात में सर्दी का अहसास बरकरार है। लेकिन, राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो फरवरी में तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। राज्य के 13 शहरों में दिन का तापमान 28 डिग्री से अधिक और 16 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा डूंगरपुर में 31.2 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा अधिक रात का पारा अजमेर में 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।


