
इस तारीख से शुरू होंगे रीट के आवेदन, 16 दिसंबर से भर सकेंगे आवेदन फॉर्म, 15 जनवरी लास्ट डेट
राजस्थानी चिराग। अजमेर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है।
बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे। रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।
इस बार लास्ट डेट के 43 दिन बाद ही होगा एग्जाम
REET 2017 : 6 से 30 नवंबर 2017 तक आवेदन लिए। 11 फरवरी 2018 को परीक्षा हुई। आवेदन की अंतिम तिथि के 72 दिन बाद एग्जाम हुआ था।
REET 2021 : 11 जनवरी से 8 फरवरी 2021 तक आवेदन लिए। 26 सितंबर 2021 को एग्जाम हुआ। पहले तो परीक्षा तिथि 25 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन, बाद में इसको स्थगित कर 26 सितंबर कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन आवेदन की अंतिम तिथि के 229 दिन बाद हुआ।
REET 2022 : आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से 13 मई 2022 तक चली। परीक्षा का आयोजन पहली बार दो दिन 23-24 जुलाई 2022 को हुआ। आवेदन की अंतिम तिथि के 70 दिन बाद एग्जाम हुआ।
REET 2024: 16 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी। एग्जाम 27 फरवरी को होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट से एग्जाम डेट में 43 दिन का समय है। यह रीट में अब तक तैयारी के लिए सबसे कम समय है।
चार की जगह पांच ऑप्शन, हर सवाल का देना होगा जवाब इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।
ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।
2 पारी में होगा एग्जाम दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा। पहली पारी में एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। दूसरी पारी में एग्जाम दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगा।
डबल लॉक में रहेंगे पेपर
परीक्षा के पेपर सेंटर के नजदीक ट्रेजरी में सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जहां ट्रेजरी नहीं, वहां पर अस्थाई ट्रेजरी बनाई जाएगी।
परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।
Recent Posts
- मुक्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी, घायलो को अस्पताल लेकर पहुंचे सीएम
- राजस्थान में बर्फ जमी, माइनस में पहुंचा पारा, इन जिलों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट
- लव स्टोरी का निकला मामला, महिला कांस्टेबल ने गनमैन से बढ़ा ली थी दूरियां इसलिए चलाई गोली, जानें पूरा मामला
