जीप ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच की मौके पर ही मौत
उदयपुर। खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के गोदावरी के पास सड़क दुर्घटना में नयागांव सरपंच की मौत हो गई। सरपंच ईश्वरलाल डामोर (45) पुत्र सूरजमल खेरवाड़ा से बाइक पर नयागांव की तरफ जा रहे थे कि गोदावरी एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के पास सामने से तेज गति से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद जीप चालक गाड़ी को दुर्घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं मृतक को खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां शव को मोर्चरी में रखवाया। बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शाम छह बजे तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया था।





