
भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, दो की मौत
नेशनल हाईवे पर देर रात ट्रेलर और टेंपो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर अस्पताल रेफर किया गया है।
गुड़ामालानी थाना प्रभारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सांचौर से छह लोग टेंपो में सवार होकर रामजी का गोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धोरीमन्ना से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो का एक हिस्सा करीब 100 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टेंपो से निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं, दो मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।