अभिनेता सलमान खान के आवास की बढ़ाई सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ कांच, घर के बाहर पुलिस चौकी की गई स्थापित
राजस्थानी चिराग। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई. सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ कांच लगाए गए. पुलिस ने हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. सलमान के घर के बाहर पुलिस चौकी स्थापित की गई.
आपको बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कदम उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से सलमान खान को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.