धनतेरस से पहले सूर्य-मंगल की युति, इन 4 राशियों पर होगी लक्ष्मी-कुबेर की कृपा
17 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में पहले से मंगल बैठा हुआ है. ऐसे में सूर्य के इस गोचर से तुला राशि में सूर्य-मंगल की युति बनने वाली है. संयोगवश इस बार धनतेरस का त्योहार भी 18 अक्टूबर दिन शनिवार को पड़ रहा है. ऐसे में धनतेरस से पूर्व सूर्य-मंगल के इस दुर्लभ संयोग को चार राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जा रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य-मंगल की यह युति वृष, सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों का भाग्योदय कर सकती है. वृष- वृषभ राशि में धन प्राप्ति के योग बनेंगे. निवेश के मामलों में खूब लाभ मिलेगा. जो लोग प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे, उनके लिए समय अनुकूल रहने वाला है. नया घर, वाहन या सोना-चांदी खरीदना आपके लिए बहुत शुभ रहेगा. यदि आप लंबे समय से किसी बड़ी चिंता में डूबे थे, तो उसके खत्म होने का समय भी अब आने वाला है. सिंह- सूर्य-मंगल की युति धनतेरस पर आपकी तकदीर चमका सकती है. मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की आप पर विशेष कृपा रहेगी. व्यापार में अचानक लाभ हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों भी फायदे में रहेंगे. आपके रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. शत्रुओं और षडयंत्रकारियों की रणनीतियों को नाकाम करेंगे. सेहत में सुधार होगा.
तुला- तुला राशि में ही सूर्य मंगल की युति बनने वाली है. आपके घर-परिवार में खुशहाली की दस्तक होगी. कोई गुड न्यूज भी आपको मिल सकती है. आर्थिक मोर्चे पर लाभ की प्रबल संभावनाएं बनती दिख रही हैं. कर्ज, खर्ज की समस्याओं से राहत पाने वाले हैं. आपको पैतृक संपत्ति या किसी पुराने दिए हुए उधार के माध्यम से भी आर्थिक लाभ मिल सकता है.
कुंभ- यह दुर्लभ संयोग शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि को भी लाभ देने वाला है. आपका बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकती है. माता-पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. माता-पिता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. घर में रोग-बीमारियों पर हो रहे खर्च पर लगाम कसेगी.





