
पूर्व पार्षद का आरोप- ठेकेदार ने नहर में फेंकने की दी धमकी
हनुमानगढ़ में वार्ड 4 के पूर्व भाजपा पार्षद स्वर्ण सिंह ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। नगर परिषद ने दो साल पहले वार्ड 4 में नाली, पुलिया और सड़क निर्माण का टेंडर मैसर्स बालाजी कन्स्ट्रक्शन कंपनी को दिया था। स्वर्ण सिंह का कहना है कि ठेकेदार अब काम शुरू कर अनियमितताएं कर रहा है। पूर्व पार्षद ने जब ठेकेदार से सड़क के साथ पुलिया और नालियों का निर्माण करने को कहा, तो उसने दुर्व्यवहार किया। ठेकेदार ने उल्टा स्वर्ण सिंह पर रुपए मांगने का आरोप लगा दिया। 17 अप्रैल को दोपहर एक बजे फोन पर बात करने पर ठेकेदार ने धमकी दी। उसने कहा कि अगर वार्ड में दिखे तो अंजाम बुरा होगा। यहां तक कि अगर किसी मजदूर ने मारपीट कर दी तो शिकायत न करें। दो दिन पहले जब स्वर्ण सिंह निर्माण स्थल पर गए, तो ठेकेदार ने अपने लोगों को फोन पर कहा कि इन्हें नहर में फेंक दो। पूर्व पार्षद का कहना है कि उन्हें अपनी जान और संपत्ति का खतरा है।


