दिनदहाड़े एसडीएम के घर चोरी, 7 मिनट तक रेकी की, फिर…
शहर में एसडीएम के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर ने पहले 7 मिनट तक रेकी की, फिर गेट खोलकर अंदर घुसा और महज 5 मिनट में 8 लाख रुपए की ज्वेलरी चुराकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना भगत की कोठी थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर बासनी प्रथम फेज में रहने वाले सलूंबर के एसडीएम परमजीत सिंह के घर आज दोपहर करीब 12 बजे हुई। एसडीएम के बड़े भाई भरत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। मामले की जांच एएसआई गिरधारीलाल को सौंपी गई है।रिपोर्ट में भरत सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई सलूंबर में एसडीएम है और उनकी पत्नी कामाश्री एमडीएम नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत है। वे ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। घटना के समय मैं दूसरे फ्लोर पर मौजूद था, जबकि बहू कामाश्री कॉलेज गई हुई थी। इसके चलते ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा था। रिपोर्ट के अनुसार- चोर ग्राउंड फ्लोर पर ताला तोड़कर घुसा। फिर महज 5 मिनट में अंदर रखी अलमारी से लगभग 7 तोला (करीब 81.65 ग्राम) सोने के गहने ले गया। इनमें 5 गले के नेकलेस और 3 जोड़ी कान की बालियां शामिल हैं। सूचना पर भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। चोर ने पहले रेकी की और इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर घर में घुसा। सीढ़ियों पर चढ़ते हुए फर्स्ट फ्लोर के दरवाजे तक जाकर गेट के बंद होने की पुष्टि की। इसके बाद एक बार वो वापस घर से बाहर निकला, लेकिन फिर दोबारा घर में घुसा और 5 मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।





