
बीकानेर में कल इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
बीकानेर न्यूज़। क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलने के कार्य के कारण, 11 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। प्रभावित इलाकों में नायकों का मौहल्ला, चांवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर, कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिया के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा और होटल सिमरन शामिल हैं।
संबंधित क्षेत्र के लोग इस अवधि के दौरान बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें।
