
आईएमडी की लेटेस्ट भविष्यवाणी, अब इन जिलों में होगी बारिश के साथ ओलावृष्टि
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। चिड़ावा क्षेत्र के नूनियां गोठड़ा, अजीतपुरा, गोठड़ी, लांबा गोठड़ा, इस्माइलपुर की ढाणी, इस्माइलपुर, हरिपुरा सहित अन्य गांव-ढाणियों में लगातार चार-पांच मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। जिस कारण एकबारगी जमीन पर ओलों की चादर बिछ गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं दो-तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।
