
मुंह में बीयर की बोतल ठूंस दी और युवती के साथ बनाए अश्लील वीडियो
राजस्थानी चिराग। सीकर के दादिया थाना इलाके में जमीनी विवाद में भांजे द्वारा मामा का अपहरण करवाकर बंदूक की नोक पर उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करवाने का मामला सामने आया है। कुशलपुरा के गणेश मोड़ निवासी फोगाराम कुमावत ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि 23 फरवरी की दोपहर वह पिपराली रोड स्थित बिल्डिंग में था।
तभी कांसली निवासी प्रमोद उर्फ नेपाली गुर्जर उसे भूखंड की बकाया राशि दिलाने के नाम पर भैरुंजी स्टैंड ले गया। वहां गाड़ी में साथ बैठे दो में एक व्यक्ति को उतारा और फोन पर किसी से बात कर उसे भरगड़ों की ढाणी ले गया। विरोध करने पर उसने कनपटी पर पिस्टल लगाकर धक्का देकर सीट से नीचे गिरा दिया।
फिर कुछ दूरी पर बाइक पर आए दो पिस्तौलधारी लोगों को गाड़ी में बिठाया। उन्होंने भी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे पीटा। पुरोहित का बास से एक लड़की को गाड़ी में साथ लेकर वे फिर उसे उदयपुरवाटी घाट के आगे खंडेला रोड पर एक मकान में ले गए।
वहां आरोपियों ने जबरदस्ती उसके मुंह में बीयर की बोतलें ठूंस दी और बंदूक की नोक पर उस लड़की के साथ उसके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद प्रमोद ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए शिवरतन के साथ 3 करोड़ रुपए के सौदे के कागजात और प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम करने करने की बात कही।
Recent Posts
- बीकानेर: पुलिस को चकमा देकर आरोपी पुलिस की ही गाड़ी लेकर फरार, तीन थानों की पुलिस तलाश में जुटी
- सिपाही की मिलीभगत से एसबीआई बैंक को करोड़ों रुपए की चपत, गिरवी रखे सोने के वजन में फर्जीवाड़ा
- युवक को लाठी-डंडो से पीटने वाले आरोपी राउंडअप, देखे वीडियो


