इस दिन से होंगे शीतकालीन अवकाश, खत्म हुआ असमंजस,शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
जयपुर। आखिर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर कह दिया है कि स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से ही होंगे। शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश की अवधि 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही पूर्व में ही घोषित की हुई थी। लेकिन पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह असमंजस पैदा कर दिया था कि इस बार शीतकालीन अवकाश सर्दियों को देखते हुए किए जाएंगे। तभी से इस शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि मौसम विभाग की चेतावनी है कि प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ जाएगी। इसलिए इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा।