बीकानेर: ईमित्र संचालक से ढ़ाई लाख की लूट के मामले में युवक गिरफ्तार
बीकानेर। ईमित्र संचालक के पास से करीब ढ़ाई लाख रूपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने की है। इस सम्बंध में 19 जनवरी को परिवादी रवि शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 18 जनवरी की शाम को में अपने ईमित्र केन्द्र से थेले में करीब दो लाख पचपन हजार रूपए लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपी एक कार लेकर आए और उसकी स्कूटी के आगे लगा दी। जिसके बाद गाड़ी से चार आदमी उतरे और उस पर लोहे के सरिये से वार किया। परिवादी ने बताया था कि आरोपी उसके पास से इ्र्रमित्र केन्द्र के 255000 रूपए छीनकर ले गए। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।





