सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, अनैतिक गतिविधियों में शामिल होटल में पकड़े गए 6 युवतियां और 14 युवक
राजस्थानी चिराग। बूंदी सदर थाना पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए रामगंज बालाजी नेशनल हाईवे पर स्थित होटल वेलकम पर दबिश दी। यहां 6 युवतियां और 14 युवक सदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। युवतियों को सखी सेंटर भेजा गया है।
सदर थानाधिकारी रमेशचन्द आर्य ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी की रामंगजबालाजी नेशनल हाईवे पर स्थित होटल वेलकम में करीब 12 से अधिक युवक व युवतियां रुके हुए हैं। इनमें से कुछ नाबालिग भी हैं। सदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने का अन्देशा है। उक्त होटल के सम्बन्ध में पूर्व से ही काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिस पर थाना सदर व महिला थाना बून्दी की सयुक्त टीम ने औचक दबिश दी। होटल वेलकम 6 युवतियां व 14 युवक सदिग्ध अवस्था में मिले। उनसे पहचान पत्र इत्यादि मांगा तो कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया। उनसे नाम पता पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। सभी महिला पुरुष आवेश में आते हुए एक राय होकर विरोध करने लगे। समझाईश की गई तो नहीं माने।
सदर थानाधिकारी ने बताया कि जिसके बाद पूछताछ हेतु डिटेन कर थाना लेकर आये। 14 पुरुषों को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया गया तथा महिलाओं से पूछताछ कर सखी सेन्टर में दाखिल करवाया गया है।
Recent Posts
- सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 2 दिन में हुआ इतना सस्ता… चांदी 4000 रुपये गिरी
- जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: अब तक 11 की मौत..कई लोग लापता ! PM ने जताया दुख, 2 लाख की मदद का ऐलान,देखे वीडियो