सदर थाना इलाके में तेज रफ्तार बस ने स्क्रैप व्यापारी को कुचला, मौत
बाड़मेर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार स्क्रैप व्यापारी को कुचल दिया। बाइक बस के नीचे फंस गई। बस बाइक और व्यापारी को घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गई। मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-68 पर सदर थाना इलाके के सांसियों का तला गांव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और बस को जब्त कर लिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। व्यापारी के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। हेड कॉन्स्टेबल पीराराम ने बताया- महावीर नगर निवासी माणकलाल खत्री (64) पुत्र जयरामदास नेशनल हाईवे-68 (जैसलमेर के तनोट से गुजरात के प्रांतिज तक) पर बाइक से अपने गैराज की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाड़मेर से आ रही सवारियों से भरी गणेश ट्रैवल्स की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तेज स्पीड में बस होने के कारण बाइक नीचे फंस गई। बस बाइक और बुजुर्ग को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। बस बाड़मेर शहर से सेड़वा जा रही थी। ड्राइवर के फरार होने के बाद बस की सवारियां दूसरे वाहनों से रवाना हुईं।





