6 थाना क्षेत्रों में 400 पुलिसकर्मियों ने दबिश दी, 28 आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस के 400 पुलिसकर्मियों ने 6 थाना क्षेत्रों में दबिश दी। अभियान में हेरोइन, शराब, नशीली गोलियां और बिक्री की रकम बरामद की गई। यह कार्रवाई जवाहरनगर, हिंदुमलकोट, सूरतगढ़ शहर, पदमपुर, रायसिंहनगर और नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्रों में की गई। जवाहरनगर थाना क्षेत्र में आरोपी महिला ममता से 3 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। साथ ही एक स्थाई वारंटी बिंदिया उर्फ भिंडी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में आरोपी छिंद्रपाल सिंह (32) के पास से 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद, की गई। इसके अलावा 500 एलएनपी क्षेत्र में 10 हजार लीटर लाहण नष्ट किया गया।





