बीकानेर: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी, एक की मौत, दो अन्य घायल
महाजन। पल्लू मेगा हाईवे पर बीती रात सड़क पर अचानक गाय आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के भाई दोलाराम पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी रतनीसर, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई कालूराम पिकअप चालक सुभाष के साथ लाडम से कुएं की मशीन लेकर गांव लौट रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, रानीसर के पास पल्लू मेगा हाईवे पर अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक ने ब्रेक लगाए, जिससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कालूराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सुभाष और जीतराम को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




