![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/4-20.jpg)
राजस्थान में बढ़ेगी ठंड! मौसम विभाग ने दे दिया लेटेस्ट अपडेट
जयपुर। राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव देखें को मिला। तेज धूप के साथ सुबह-शाम थोड़ी सर्द रही। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को तापमान में गिरावट होने और सर्दी तेज होने की संभावना जताई है। इस बीच राज्य में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप भी रहेगी। ऐसे में मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आज से अगले चार दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और सर्द हवा चलने की संभावना जताई है। इससे राज्य में अगले दो-तीन दिन के अंदर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। जिससे सुबह-शाम की सर्दी और बढ़ जाएगी। 28-29 जनवरी से उत्तरी हवा का प्रभाव कम होगा और पश्चिम से आने वाली हवा बढ़ जाएगी, जिससे एक बार फिर राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगेगी।
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-19.20.53_2c5b6677.jpg)
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-12.05.09_a8b8fd07.jpg)