
शहर में यहां लिफ्ट से गिरने के कारण युवक की मौत
बीकानेर। लिफ्ट से गिर जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के जैन चौक की है। जहां पर लिफ्ट से गिरने के कारण युवक राहुल की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि लिफ्ट से गिरने के कारण युवक राहुल गंभीर हो गया। जिसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद बाजार में शोक की लहर छा गयी और करीब-करीब पुरा बाजार बंद हो गया। बताया जा रहा है कि राहुल का परिवार कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायियों में से एक थे।


