बीकानेर में बढ़ा डेंगू का कहर:17 नए रोगियों के साथ आंकड़ा 541 तक पहुंचा
बीकानेर। मौसमी बीमारियां का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालात ये है कि डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 550 तक पहुंच गई है, वहीं मलेरिया रोगी भी 350 तक हो गए हैं। इसके बाद भी अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं। खासकर पीबीएम अस्पताल और सेटेलाइट जिला अस्पताल में डॉक्टर्स का अभाव साफ दिख रहा है।
गुरुवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में बीकानेर में 17 नए डेंगू रोगी सामने आए हैं। जिसके साथ ही ये संख्या बढ़कर 541 हो गई है। वैसे हेल्थ डिपार्टमेंट सामान्य डेंगू की गणना नहीं कर रहा है, बल्कि एक खास जांच में पॉजिटिव आने पर ही उसे डेंगू स्वीकारा जा रहा है। ऐसे में इन आंकड़ों से कई गुना अधिक डेंगू मरीजों के सामने आने की आशंका है। उधर, मलेरिया रोगियों की संख्या भी बढ़कर 347 तक पहुंच गई है। चिकनगुनिया का भी ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को 14 नए चिकनगुनिया रोगी सामने आए हैं।
पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर
उधर, अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी अब तक बनी हुई है। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने कुछ दिन पहले ही सौ से ज्यादा जूनियर रेजीडेंट्स को कार्यमुक्त कर दिया। जबकि जयपुर और जोधपुर में लगे करीब तीन सौ जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स का कार्यकाल बढ़ा दिया है। राज्य के अन्य जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजीडेंट्स पर काम कर रहे डॉक्टर्स की अवधि नहीं बढ़ी है।
-जिम जा रहे युवकों को ट्रक ने कुचला, एक ने मौके पर दम तोड़ा, दूसरे का इलाज जारी