
गुजरात से बीकानेर आ रहा गैस टैंकर पलटा, इस जगह हुआ हादसा
फलोदी। गुजरात से बीकानेर जा रहा गैस से भरा टैंकर पलट गया। हादसे में घायल टैंकर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा सुबह 9 बजे फलोदी जिले के कोलू पाबूजी टोल प्लाजा पर हुआ। हादसे में टोल प्लाजा के दो केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार टैंकर में करीब 20 टन एलपीजी गैस भरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, देचू एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए आने जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है।
लोहावट थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया-सुबह 9 बजे कोलू टोल पर गैंस से भरा टैंकर पलट गया था। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया। जिसे देचू अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर के नशे में होने की शंका पर उसका मेडिकल कराया है। दोपहर 3:30 बजे बीकानेर से टैंकर को सीधा करने के लिए बीकानेर से टीम पहुंची। जिससे टैंकर की जांच की। टैंकर के ड्राइवर की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है। जो कि ब्यावर का रहने वाला है।


