
ज्वेलर से लूट, जेवरातों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश
बहरोड़ में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ज्वेलर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना मांढण थाना क्षेत्र के गांव महतावास में सुबह 10.30 बजे की है। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया- ज्वेलर मांढण निवासी ज्वेलर अनिल सोनी (40) की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। हरियाणा बॉर्डर से लगते हुए थानों में भी सूचना दी है।


