हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की पीट-पीटकर हत्या
राजस्थानी चिराग। बुधवार देर रात हुए जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल श्रीगंगानगर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कुलजीत राणा की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुलजीत पर बीती रात श्रीगंगानगर में कई लोगों ने तलवार और रॉड से हमला किया था. इस हमले में कुलजीत राणा के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान कुलजीत की मौत हो गई. कुलजीत पर हुए हमले को गैंगवार भी माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि उस पर हमला करने वाले लोग विरोधी गैंग के थे.
SP बोले- हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों को चिह्नित कर लिया गया है. जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
कुलजीत की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल
कुलजीत राणा पर हमले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि कई लोग कुलजीत को घेरकर उसपर तलवार और रॉड से हमला कर रहे हैं. कुलजीत राणा पर हमले की यह वारदात श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना इलाके के ट्रक यूनियन पुलिया के पास की है.
घायल पड़े कुलजीत की मुंह पर पेशाब भी किया
कुलजीत राणा की बर्बर पिटाई के वीडियो में करीब आधा दर्जन बदमाश उसे लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. मारपीट करने के बाद हमलावरों में से एक ने गंभीर रूप से घायल पड़े कुलजीत राणा के मुंह पर पेशाब भी किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. ये सब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मालूम हो कि हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर चुनावढ़, पुरानी आबादी, कोतवाली और सदर थाने में 10 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें लूट, डकैती और जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं.
कुलजीत के भाई ने इन लोगों पर लगाया आरोप
कुलजीत राणा के भाई गुरुराज वर्धन सिंह ने रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीत सिंह, उसके भांजे नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्नप्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, आकाश सहित अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
Recent Posts
- बीकानेर में बड़ी कार्रवाई: नियम उल्लंघन पर पेट्रोल पंप डिस्पेंसिंग यूनिट सील, बिक्री पर रोक
- बीकानेर: शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का समय बदला, आदेश जारी
- भाजपा के पूर्व विधायक को मिली तीन साल की सजा,जाने क्या है मामला,देखे वीडियो
- कल सुबह शहर में अलग-अलग समय पर इतने घंटे तक गुल रहेगी बिजली