फॉरएवर स्टार इंडिया ने भारत के सफल लोगो दिया सम्मान
जयपुर। फॉरएवर स्टार इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा पुरुस्कार समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, कानून, सामाजिक सेवा और कला जैसे विविध क्षेत्रों की हस्तियों को उत्कृष्ट योगदान के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि फॉरएवर स्टार इंडिया हर महीने भारत के अलग-अलग शहरों से प्रतिभाशाली लोगों को चुनकर उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित करता है। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक और सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया कि अवार्ड का उद्देश्य भारत के स्टार्टअप, व्यवसायी, साइंटिस्ट एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को वैश्विक पहचान देकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है। पुरुस्कार विजेताओं ने कहा कि इस तरह के मंच हमेशा आपको गर्व के साथ यह अहसास कराते हैं कि भीड़ से हटकर भी आपकी एक अलग पहचान है। गौरतलब है कि दुनियाभर में अपनी सशक्त पहचान और सफल आयोजनों के चलते फॉरएवर स्टार इंडिया ऑर्गनाइजेशन भरोसे का पर्याय बन चुका है।





