राजस्थान से बड़ी खबर, पूर्व मंत्री पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, फंस गए इस मामले में…
जयपुर। पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ गई है। जल जीवन मिशन घोटाले में जोशी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एसीबी की ओर से पूर्व मंत्री जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऐसे में एसीबी की ओर से अब पूर्व मंत्री महेश जोशी से पूछताछ करेगी। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। एसीबी ने 22 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज की है। घोटाले के तहत जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच की जाएगी। एसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि महेश जोशी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
इस मामले में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि जल जीवन मिशन में घोटाले का मामला गहलोत सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया था। मीणा अशोक नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। जहां पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। दो दिन बाद 22 जून 2023 को उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन इसके बाद भी किरोड़ीलाल इस घोटाले के मामले में विरोध जाहिर करते रहे।
बीकानेर: मामा-नाना की मारपीट के बाद युवक की मौत ,इलाज के दौरान तोड़ा दम