
राजस्थान के 10 जिलों में आज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट, हीटवेव चलने पर पारा 46 पार जाने की आशंका
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर समेत तमाम शहरों में आज सुबह से आसमान साफ है और तेज धूप है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के 6 शहरों चूरू, बीकानेर, फलोदी, बाड़मेर, पिलानी और श्रीगंगानगर में पारा 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। करौली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में मंगलवार को इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश में आज भी 10 जिलों में तेज गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को अलवर और उदयपुर समेत 16 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।