
21 साल की युवती को नकदी गहनों के साथ ले गया युवक, पिता ने लगाई थाने में फरियाद, पढ़ें खबर
राजस्थानी चिराग। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास निवासी एक 21 वर्षीया युवती को पड़ौस में रहने वाला युवक ही बहला फुसला कर नकदी व गहनों के साथ ले गया। इस संबध में युवती के पिता ने थाने पहुंच कर युवक पर आरोप लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज करवाई है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिग्गाबास निवासी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात्री को उसकी पुत्री घर से गायब हो गई एवं घर में पड़े 50 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ ले गई। गुमशुदा युवती के पिता ने मोहल्ले की निवासी निवासी युवक अरूण पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल देवाराम करेगें।


