
बीकानेर: दो घरों में सेंधमारी, गहने, नकदी और बाइक चोरी
खुलासा न्यूज़। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सुरजपुरा माताजी मंदिर के पास चोरों ने एक ही दिन में दो घरों में सेंधमारी कर चोरी की। चोरों ने पहले पडोसी के घर से बाइक पार की ओर फिर गहने सहित नकदी चोरी कर ले गये। इस सम्बंध में भूपेश शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना माताजी मंदिर के पास सी-3 में 6 से 9 दिसम्बर 2024 के बीच की हे। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर गहने,नकदी चोरी कर लिए। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़े और वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी ने बताया कि सीसीटीवी देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने उसी दिन पडोसी के घर से बाइक चोरी की थी साथ ही अन्य सामान की चोरी हो गयी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
