लॉरेंस के नाम से पांच करोड़ की फिरौती का फिर आया धमकी भरा कॉल
राजस्थानी चिराग। लॉरेंस के नाम से पांच करोड़ की फिरौती का धमकी भरा कॉल की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थोन में बिजनेसमैन ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि
वह बजरी के कारोबार के साथ ही होटल भी चलाते है। उनके बिजनेस पार्टनर से होटल किराएदारी के बात को लेकर पिछले दिनों कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि 14 दिसम्बर की रात करीब 2 बजे से उसके मोबाइल पर यूनाइटेड किंगडम के मोबाइल नंबर से कॉल आने शुरू हो गए। रात करीब 2:28 बजे कॉल उठाया।
पीडि़त ने बताया कि फोन उठाने पर धमकाया गया और कहा कि मेंं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा हूं। तुमने हमारे साथियों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा। अगर तू बचना चाहता है और अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले। सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इन तीनों से माफी मांग ले। अगर तूने माफी नहीं मांगी और पैसे नहीं दिए तो हम कैसे काम करते है तू अच्छी तरह जानता है। उसके बाद कॉल नहीं उठाने पर करीब 15 अलग-अलग इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों से कॉल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।