प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट,इनकी हो सकती है छुट्टी,इनको मिल सकता है स्थान

प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट,इनकी हो सकती है छुट्टी,इनको मिल सकता है स्थान

राजस्थानी चिराग। प्रदेश में भजन लाल की सरकार का एक साल पूरा होने के साथ ही अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जिसको लेकर कयासों का बाजार भी गर्म है। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। वहीं एक दर्जन के करीब नये मंत्री बनाएं जा सकते है। संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। जिसको लेकर इन दिनों मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली गये है।
सूत्रों के अनुसार इस बार मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे खेमे के विधायकों को तवज्जो मिलने की भी संभावना है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड की अचानक दिल्ली यात्रा तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रधानमंत्री से विशेष मुलाकात को मंत्रिमंडल में बदलाव के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में शामिल वर्तमान 10 से 13 मंत्रियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हुए हैं। इनमें से करीब 6 से 10 मंत्रियों को मंत्री पद से हटाया जा सकता है तथा करीब सात मंत्रियों की कार्य प्रणाली का आउटपुट मांगा गया है और बताया जाता है कि अगर 10 मंत्री मंत्रिमंडल से हटाए जाते हैं तो 16 नए विधायकों के सिर मंत्री बनने का सेहरा बंध सकता है ।

मंत्रिमंडल में शामिल जिन मंत्रियों को हटाए जाने पर मंथन चल रहा है उनमें डॉक्टर किरोडी लाल मीणा,राज्यवर्धन सिंह राठौड,कन्हैयालाल चौधरी,के के बिश्नोई,जवाहर सिंह बेढम,बाबूलाल और मंजू बाघमार शामिल है लेकिन इन्हें रखा जाए या इन्हें हटाया जाए इस संबंध में इनके कार्यकाल के दौरान उपलब्धि अर्थात इनपुट पर मंथन किया जा रहा है और इस इनपुट के आधार पर ही इनका फैसला होगा ।

सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा,शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर तथा सुरेश रावत,संजय शर्मा,विजय सिंह और गौतम दक को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है? जिसकी संभावनाएं भी प्रबल बताई जा रही है। इसी के साथ ही इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि अगर बाबूलाल को हटाया जाता है तो दो से अधिक बार विधायक रहे अर्जुन लाल जीनगर को उनके स्थान पर मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है तथा मदन दिलावर के स्थान पर पांच बार की विधायक अनीता बघेल को एक बार फिर मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है इस पर मंथन चल रहा है तथा डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा की जगह जोगेश्वर गर्ग और सुरेश रावत के स्थान पर शंकर सिंह रावत को दिए जाने की संभावनाएं है और इन पर मंथन चल रहा है ।इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान से जवाहर सिंह बेढम का इनपुट अगर पूरी तरह से सही नहीं आता है तो उनके स्थान पर जगत सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौड के स्थान पर पुष्पेंद्र सिंह बाली के नाम पर विचार किया जा रहा है जबकि गौतम दक के स्थान पर ताराचंद जैन को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है तथा अलवर जिले में संजय शर्मा के स्थान पर जसवंत यादव को लिए जाने की संभावना है। जबकि भाजपा के दो बड़े चेहरे निंबाहेडा से विधायक श्री चंद्र कृपलानी और कालीचरण सराफ को कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग मिलना करीब तय है और यह दोनों विधायक वसुंधरा राजे सिंधिया के खेमे से आते हैं यही नहीं श्री चंद्र कृपलानी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बाकी प्रत्याशियों को मनाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इससे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी प्रभावित है।

अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल में बढ़ाने के हिसाब से अर्जुन लाल बिलाड़ा के नाम पर मंथन हो रहा है इसके अलावा बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़ और हमीर सिंह भायल में से किसी एक को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है । इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के पास जो वर्तमान में विभाग उनमें कटौती होगी और अनुभवी विधायकों को यह विभाग दिए जाएंगे इसमें प्राथमिकता वसुंधरा राजे सिंधिया के गुट के विधायकों को मिलने की संभावनाएं है इसकी राजनीतिक गलियारे में जबरदस्त है।राजनीतिक गलियारा में मंत्रिमंडल के बदलाव और मंथन को लेकर चर्चाओं का दौरा जारी है। यह चर्चाओं का दौर मंत्रिमंडल के गठन और मंत्रियों के विभागों के बंटवारे तक जारी रहेगा ।

Recent Posts

  • Related Posts

    पूर्व सीएम और सीएम के बीच मुलाकात,संगठन से लेकर मंत्रिमंडल तक हुई चर्चा!

    पूर्व सीएम और सीएम के बीच मुलाकात,संगठन से लेकर मंत्रिमंडल तक हुई चर्चा! बीकानेर। राजधानी में सियासी पारा एक बार फिर गर्म हो गया है। जिसकी वजह है पूर्व सीएम वसुंधरा…

    बीकानेर शहर भाजपा के मंडल अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा, देखें सूची

    बीकानेर शहर भाजपा के मंडल अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा, देखें सूची बीकानेर। रविवार की देर रात बीकानेर बीजेपी ने मंडल अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगा दी।भारतीय जनता…

    You Missed

    ज्वेलर से लूट, जेवरातों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

    ज्वेलर से लूट, जेवरातों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

    राजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

    राजस्थान में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

    गुजरात से बीकानेर आ रहा गैस टैंकर पलटा, इस जगह हुआ हादसा

    गुजरात से बीकानेर आ रहा गैस टैंकर पलटा, इस जगह हुआ हादसा

    बीकानेर: निपटाले जरुरी काम, कल इतने घंटे बंद रहेगी बिजली

    बीकानेर: निपटाले जरुरी काम, कल इतने घंटे बंद रहेगी बिजली

    बीकानेर से बड़ी खबर: कलक्टर के निर्देशों से हुई कार्रवाई,लगाया गया 46 लाख का जुर्माना

    बीकानेर से बड़ी खबर: कलक्टर के निर्देशों से हुई कार्रवाई,लगाया गया 46 लाख का जुर्माना

    ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसा, कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, 8 लोगों की मौत की खबर

    ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसा, कार और रोडवेज बस की भिड़ंत, 8 लोगों की मौत की खबर