
पत्नी के साथ खेत पर फसलों की कर रहा था रखवाली, प्रेमी को बुलाकर पति की करवा दी हत्या
बस्सी थाना इलाके के चैनपुरा गांव में 5 फरवरी की रात खेत पर बनी तिरपाल की झौपड़ी में पत्नी के साथ सो रहे नेहनूराम की हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पति नेहनूराम पत्नी गरिमा व प्रेमी शिवकुमार उर्फ लोकेश मीना ढाणी पांच घरों की चैनपुरा के बीच अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी को बुलाकर पति की धारदार हथियार से हत्या करवा दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और फरार आरोपी शिवकुमार उर्फ लोकेश मीना की तलाश में जुटी हुई है।


