
उत्तरी हवाओं ने बिगाड़ा राजस्थान के मौसम का मिजाज, शीतलहर को लेकर IMD ने कही ऐसी बात
राजस्थान के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिन से उत्तरी हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है। एक तरफ लोगों को दिनभर चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में ठंड से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटों के भीतर दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। फिलहाल राजस्थान के किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि शेखावाटी सहित उत्तरी राजस्थान के तापमान में गिरावट की बात कही गई है।


